शामली। शहर के काकानगर स्थित नगर पालिका की टंकी कम्पाउड में नगर क्षेत्र में आईजीएल घर घर तक पहुंचाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें कार्य करते समय कंपनी को नागरिकों को सुरक्षित कर कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए। शनिवार को नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने पीएनजी पहुचाने के कार्य शुभारंभ किया।
उन्होने बताया कि इस कार्य को प्रगति देने के लिए आईजीएल फर्म दो कम्पनियो को दिया गया है। साथ ही कम्पनीयो को बताया गया कि नगर क्षेत्र मे जिस भी वार्ड में कार्य किया जायेगा। कार्य के लिए नगर पालिका को पहले से ही अवगत कराया जाये।
इस कार्य के दौरान वार्डवासियों को जनहानि न हो एवं पाईप लाईन डालते समय पूर्ण से सुरक्षित कर कार्य किया जाये। सड़क निर्माण कार्य तत्काल किया जाये। साथ ही वर्तमान समय में यदि कोई व्यक्ति कनेक्शन नहीं लेता है।
फिर भी उनके मकान के बाहार कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की हानि न हो। कार्य के लिए प्रारम्भिक क्षेत्र काकानगर, पजांबी कालोनी, शिव विहार व सीबी गुप्ता कालोनी है।
जिसमें तीन वर्ष के समयान्तर्गत कार्य पूरे शामली क्षेत्र में कार्य पूर्ण कराने की योजना तैयार की गयी है। इस अवसर पर ईओ रामेन्द्र सिंह, सफाई एंव खाद्रय निरीक्षक आदेश कुमार सैनी, सभासद बबीता गुप्ता, विनोद तोमर, इखलाक, इंद्रपाल प्रधान, राजेश मलिक, प्रदीप संगल, राजेश तोमर, संदीप कुमार, गुलजार, अरविन्द, राजकुमार, विवेक सिंह, अखिल कुमार, सन्नी वर्मा, रवि शुक्ला, शिव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।