शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव रंगाना में ऊन शुगर मिल के गन्ना तोल सेंटर पर झोपड़ी में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से चौकीदार की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। दिन निकलते ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आनन फानन पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची।

वहीं, ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर मिल अधिकारियों को बुलाने की की मांग की। घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है।

शनिवार की बीती रात्रि को क्षेत्र के गांव रंगाना में ऊन शुगर मिल के गन्ना तौल केंद्र पर झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से चौकीदार ओमपाल उम्र पुत्र घासीराम की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह खेत में जा रहे किसानों को लगी। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पडे।

घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद सीओ कैराना अमरदीप मौर्य व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। वहीं, ग्रामीणों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मिल अधिकारियों से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग की।