शाामली। शामली में शनिवार को पेराई ठप हो गई। जिसके कारण शहर में विभिन्न स्थानों पर जाम लगा रहा। जाम के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, मिल पदाधिकारियों ने किसानों को मैसेज भेजा है कि मिल तकनीकी खराबी के कारण बंद है। अत: अग्रिम सूचना तक मिल में गन्ना लेकर आए। मिल के चालू होते ही आपको सूचित किया जाएगा।
दरअसल, पिछले तीन दिन से मिल में तकनीकी खराबी के कारण पेराई सत्र प्रभावित हो रहा है। आए दिन मिल में खराबी के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को भी अचानक ही मिल में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण शहर में धीमानपुरा फाटक, बुढ़ाना रोड, कोतवाली के सामने, हनुमान धाम के पास गन्ने के वाहनों के कारण जाम लग गया। कई घंटे तक शहर जाम से जूझता रहा। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह जाम खुलवाया। किसान रमेश कुमार, शहजाद, मोहित का कह ना है कि आए दिन मिल में तकनीकी खराबी के कारण परेशानी होती है। मिल को ठीक कराने की तरफ प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।