झिंझाना। गांव दरगाहपुर के चौंदाहेड़ी-नौनागली मार्ग पर पिछले करीब चार वर्ष से निकासी न होने से गंदा पानी इस मार्ग पर इकट्ठा है। पिछले ग्राम प्रधान की योजना में गांव की सीसी सड़के बनाई गई थी। तब गंदा पानी किसानों के खेतों में जाया करता था। अब किसानों द्वारा अपने खेतों की मेढ़ ऊंची करने के कारण निकासी का पानी सड़क पर भरा रहता है। कई बार तो पानी के कारण बाइक आदि बीच में बंद हो जाती हैं। यहां से गांव चौंदाहेड़ी, नौनागली, पुरमाफी के सैंकड़ों ग्रामीण गंदे पानी से होकर जाने पर मजबूर है।

गांव निवासी प्रवीण कुमार का कहना है कि ब्लॉक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक सभी को सड़क पर भरे गंदे पानी से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी हल नहीं निकलता नजर नहीं आ रहा है।

महक सिंह का कहना है कि खेत में जाने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। कई वर्षों से सड़क पर भरा गंदा पानी ग्रामीणों की किस्मत बन गया है। पैदल चलना तो दूर वाहन में बैठकर निकल जाए तो गनीमत है।

सुपेंदर सरोहा का कहना है कि वर्षों से भरे सड़क पर गंदे पानी से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। आए दिन साइकिल या बाइक सवार गंदे पानी में गिरता रहता है।

सुमित सरोहा का कहना है कि जिन किसानों के इस रास्ते पर खेत हैं वह तो सुबह भैंसा बुग्गी या फिर ट्रैक्टर-ट्राॅली में बैठकर खेत में कार्य करने चले जाते हैं, लेकिन घर के कोई सदस्य दोपहर का भोजन लेकर गंदे पानी से होकर गुजरते हैं।

गांव की सीसी सड़के पिछले प्रधान की योजना में बनाई गई थी। आलाधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही गंदे पानी की निकासी का हल किया जाएगा। ग्रामीणों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।