शामली।  कैराना में गोकशी की योजना बना रहे आरोपियों से पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि अलीपुर पुलिया के निकट जंगल में गोकशी की योजना बनाई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस और एसओजी ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में दो आरोपी पैरों में गोली लगे से घायल हो गए, जबकि सिपाही अमित भी घायल हो गया।

तीनों घायलों को उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। आरोपियों की पहचान शहजाद निवासी मोहल्ला हाजीपुरा शामली व रिजवान निवासी मोहल्ला तैमूरशाह शामली के रूप में हुई। उधर, एएसपी संतोष कुमार भी सूचना के बाद अस्पताल में पहुंच गए। सिपाही के हाथ में गोली लगी। एएसपी ने घायल आरोपियों से भी पूछताछ की। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध तमंचे, एक खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस, गोकशी में प्रयुक्त सेंट्रो कार, एक कुल्हाड़ी, एक छुरा व गोमांस विक्रय से प्राप्त 30 हजार रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना, एसआई अनिरुद्ध सिंह, एसओजी एसआई कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

एएसपी ने बताया है कि 11 फरवरी की रात्रि गंदराऊ के जंगल में गोकशी हुई थी। इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गंदराऊ में गोकशी करने के बाद दो कुंतल मांस हरियाणा के पानीपत के पास राह चलते मीट विक्रेता को बेच दिया था। मीट विक्रेता के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।