शामली। डीएम रविन्द्र सिंह ने गुरुवार को तहसील कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भू-अभिलेखागार तहसील शामली का निरीक्षण कर आवश्यक अभिलेखों को देखते हुए काॅमपैक्ट कक्ष का निरीक्षण कर पत्रावलियों के रखरखाव को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने न्यायालय उप जिलाधिकारी शामली का निरीक्षण कर सामने रखी पत्रावलियों के संबंध में जानकारी लेते हुए समय पूर्ण होने वाली पत्रावलियों का विनष्टीकरण करने के निर्देश दिए।
इसके बाद डीएम ने कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए नकल खतौनी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने कंप्यूटर कक्ष में बैंक से बात करते हुए यूपीआई बारकोड की व्यवस्था के निर्देश दिए। डीएम ने संग्रह कार्यालय का निरीक्षण कर वहां पर विद्युत बैंक मांग, मेमोरेंडम रजिस्टर का अवलोकन करते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। साथ ही अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष वसूली के निर्देश दिए। डीएम ने रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया।
साथ ही रिकार्ड रूम के पास फायर एक्सटेंशन लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। डीएम को जहां भी खामियां मिलीं, उसको दुरुस्त कराने के निर्देश नाजिर कलक्ट्रेट को दिए। उन्होंने कार्यालयों में प्रतिदिन साफ-सफाई करने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर एडीएम सन्तोष कुमार सिंह, एसडीएम सदर विनय प्रताप सिंह भदौरिया, डिप्टी कलेक्टर अर्चना शर्मा, तहसीलदार शामली प्रियंका जायसवाल, नाजिर कलक्ट्रेट आदि मौजूद रहे।