शामली।  थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के ग्राम गुराना में शुक्रवार दोपहर को ताहिर का अपनी पत्नी वकीला (53) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार इस दौरान ताहिर ने फावड़े से सिर पर वार कर पत्नी को गंभीर घायल कर दिया था। इसके बाद ताहिर ने खुद की गर्दन को चाकू से रेत दिया था। महिला को परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से पत्नी को मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया था। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। उधर, ताहिर को भी गंभीर हालत में मुजफ्फरनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पति पत्नी के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था। पुलिस को घटना की तहरीर नहीं दी गई है।