शामली। तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को कुल 11 जोन व 93 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए शामली में तैनात किए गए जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनके दायित्वों के बारे में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त ईवीएम, वीवी पैट का प्रयोग किये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह ने समस्त सेक्टर ऑफिसर को आवंटित सेक्टर में सम्मिलित मतदेय स्थल पर भ्रमण करने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण शिविर में कुल 11 जोन में से 1 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 1 रिजर्व जोनल मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे। 93 सेक्टर मजिस्ट्रेट में से 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 2 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे। जिनको जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताओ नोटिस जारी किए गए।