शामली। झिंझाना निवासी महिला को फोन पर तीन तलाक दे दिया गया। ससुराल पक्ष के 14 लोगों के खिलाफ पीड़िता के भाई ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कस्बा निवासी सरफराज पुत्र नसीम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी बहन शगुफ्ता की शादी पांच वर्ष पूर्व रिजवान पुत्र फिजू निवासी बरनावा जिला बागपत के साथ की थी।
बताया कि शगुफ्ता को दहेज की मांग लेकर परेशान किया जा रहा है। उसने दो बेटियों को जन्म दिया तो उसे बेटा पैदा नहीं करने का ताना दिया जाने लगा। आरोप है कि अब पति रिजवान ने फोन पर दहेज में कार तथा 10 लाख रुपये नहीं लाने पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता के भाई ने पति सहित ससुराल पक्ष के 14 लोगों पर षड्यंत्र रचकर फोन पर तीन तलाक देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।