शामली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो लगाया था। मंगलवार को मोबाइल के व्हाटसएप स्टेटस पर एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो लगाया हुआ था। वीडियो में एक बालक प्रधानमंत्री के विरुद्ध अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री का फोटो भी दिखाई दे रहा है। यह मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और आसिफ निवासी मोहल्ला पंसारियान शामली के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।