शामली. थाना गढीपुख्ता पुलिस ने ग्राम पलठेडी में हुई लूट का खुलासा करते हुए चार शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूट का माल, अवैध हथियार एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है।
बता दें कि गत 27 जून को थाना गढीपुख्ता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पलठेडी में अज्ञात लुटेरों द्वारा परिजनों को बंधक बनाकर घर में रखे कुंडल, अन्य जेवरात सहित नगदी लूट लिए थे। गढ़ी पुख्ता थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी घटना में लिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे।
शुक्रवार को देर शाम गढीपुख्ता पुलिस द्वारा ग्राम पलठेडी में हुई लूट की घटना का खुलासा किया गया। पुलिस ने चार लुटेरों के कब्जे से लूटा हुआ कुंडल (पीली धातु), घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा मय 2 जिंदा कारतूस 315 बोर,3 अवैध चाकू एवं घटना में प्रयुक्त बाइक HR-60-3621 बरामद किया गया है।
गिरफ्तार किए गए जाहिद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि तुफैल राव की लडकी का निकाह उसके बेटे के साथ हुआ था, तथा 06 माह बाद उसके बेटे की शादी टूट गयी और दोनो पक्षों में फैसला हो गया और अभियुक्त जाहिद द्वारा फैसले में खर्चा भी दे दिया था, परन्तु तुफैल राव ने निकाह के समय अभियुक्त जाहिद द्वारा दिये गहने नहीं लौटाये थे ।
जिस कारण जाहिद अपने भाई साबिर व रिश्तेदार नौशाद एवं इलियास के साथ मिलकर अपने गहने पाने के इरादे से घर में घुसा था । पुलिस ने इलियास पुत्र याकूब निवासी ग्राम नाई नगला, हनीफ निवासी झिंझाना,नौशाद निवासी ग्राम पलठेडी थाना गढीपुख्ता व साबिर निवासी ग्राम नाई नगला थाना झिंझाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।