शामली. शामली के कलेक्ट्रेट में पहुंचकर राशन डीलरों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। समस्त राशन डीलरों ने 2013 के बाद अपना कमीशन ना बढ़ाने का आरोप लगाया है। वहीं, आज जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

राशन डीलरों ने इकट्ठा होकर कलक्ट्रेट में अपने कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। राशन डीलर के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह ठाकुर का कहना है कि हम लोग आज प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को प्रत्येक मुख्यालय पर ज्ञापन सौंप रहे हैं।

18 तारीख को प्रदेश के मुख्यमंत्री के यहां धरना प्रदर्शन करेंगे और 2 अगस्त को प्रधानमंत्री जी के यहां धरना प्रदर्शन होगा। अब अगर आगे हमारी मांग पूरी न हुई तो उक्त मामले में उग्र आंदोलन भी होगा। 2013 से लेकर आज तक हमारा कोई भी मानदेय नहीं बढ़ाया गया है। जबकि प्रदेश में केंद्र सरकार हर 6 महीने में किसी न किसी तरीके से महंगाई को बढ़ावा दे रही है, और कल टैक्स लगाकर आम जनमानस पर उसका महंगाई का जोर पढ़ रहा है ।