शामली. सोमवार को लूट का मामला सामने आया है। करनाल-मेरठ हाईवे पर पर बाइक सवार दो युवकों से तीन बदमाशों ने फोन और हजारों की नकदी लूट ली। इसके बाद बदमाश जाने से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास बदमाशों की तलाश की। लेकिन बदमाशों का पता नहीं सका। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिल्ली के शकूरपुर के सुल्तान और अमन सोमवार को सहारनपुर जा रहे थे। शामली में करनाल-मेरठ हाईवे पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। विरोध पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों के मोबाइल और हजारों की नकदी लूटकर फरार हो गए।
दोनों दोस्तों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों की निशानदेही पर आरोपियों की तलाश की। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका। इसके बाद पीड़ितों ने मामले की तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पीड़ितों का मेडिकल कराया। इसके बाद अज्ञात में मामला दर्ज कर लिया ।