शामली। थानाभवन में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहे किशोर की हाईटेंशन लाइन के छू जाने से मौके पर ही मौत हो गई। किशोर के परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है। गांव भैसानी इस्लामपुर निवासी इमरान का 17 वर्षीय पुत्र अब्दुल मन्नान गांव के उत्तर में हरनाकी गांव में जा रहे रास्ते पर एक आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था। अचानक आम के पेड़ के ऊपर से जा रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीण आशिफ, राकिब, हसरत, नवाब आदि ने बताया कि कई बार शिकायतों के बावजूद विभाग लटके हुए तारों की खिंचाई नहीं करा रहा है।