शामली। कैराना के गांव बुच्चाखेड़ी में रास्ते की जमीन पर अवैध कब्जा करके दीवार बनाने की सूचना पर तहसीलदार ने राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ पहुंचकर अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिया। वहीं एक सप्ताह में दूसरी बार कब्जा करने पर प्रशासन आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा तीतरवाड़ा में भी तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।

बुधवार को गांव बुच्चाखेड़ी निवासी अलताफ व सालिम ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में एक युवक ने सरकारी रास्ते पर अवैध निर्माण कर लिया था। 11 जून को राजस्व टीम ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिया था। लेकिन बाद में आरोपी ने फिर से रास्ते पर अवैध निर्माण बना लिया है। मामले में एसडीएम स्वप्निल यादव के निर्देश पर तहसीलदार अर्जुन सिंह राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

टीम ने आरोपी को कड़ी चेतावनी देते हुए जेसीबी से अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिया। इस दौरान कुछ महिलाओं द्वारा हल्का विरोध भी किया गया लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते लेगों को पीछे हटना पड़ा।