
शामली/ऊन । हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने नो वर्क रखा। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम ज्ञापन डीएम रविंद्र सिंह को सौंपकर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज करने, निलंबन किए जाने, अधिवक्ता प्रियंका त्यागी व उनके पिता पर दर्ज मुकदमे को निरस्त किए जाने की मांग की है।
बुधवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के अधिवक्ताओं ने हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस बल के द्वारा किए गए लाठी चार्ज की निंदा की। ज्ञापन देने में महासचिव सतेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप पंवार, विवेक चौधरी,सन्नी निर्वाल,प्रताप राठौर समेत अधिवक्ता मौजूद रहे। उधर, ऊन तहसील के अधिवक्ता भी न्यायिक कार्यों से विरत रहे। तहसील कार्यालय में प्रदर्शन करके लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विजय कुमार शंकर को सौंपा। इस दौरान नवीन कुमार सरोहा, जोगिंदर सिंह मुंगेर, तसव्वर अली चौहान, अनुज वशिष्ठ, विनयकुमार, सुरेंद्र सिंह, कपिल, अमित ,सम्राट सिंह, शादाब, सत्यवीर, यशबीर आदि शामिल रहे।
धमाकेदार ख़बरें
