शामली। कृषि विभाग की टीम ने बीज गुणवत्ता, उपलब्धता व निर्धारित दर पर बिक्री सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया और सात दुकानों से नमूने लेकर प्रयोगशाला के लिए भेजा। साथ ही उनका स्टॉक रजिस्टर भी देखा।
जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि किसानों की शिकायत मिल रही थी कि उनको अधिक दाम पर बीज बेचा जा रहा है, जिसके चलते दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने दुकानों पर छापा मारकर बीज के सात नमूने लेकर प्रयोगशाला के लिए भेजा है। बताया कि कमल ट्रेडिंग कंपनी शामली माजरा रोड, साधन सहकारी समिति नवीन मंडी शामली व पंकज एग्री ट्रेडर्स शामली से नमूने लिए गए हैं। उन्होंने छापे के दौरान बीज विक्रेताओं को बीज बिक्री पर अनिवार्य रूप से किसानों को कैश मेमो देने के आदेश दिए और उनका स्टॉक रजिस्टर भी देखा, जिसको अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।