
शामली। जनपद के कोतवाली क्षेत्र में पड़ोसी किशोर पर नौ साल के बालक के साथ कुकर्म का आरोप लगा है। परिजनों द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अपनी कार्य वाही शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के महोल्ला निवासी किशोर द्वारा सोमवार की शाम को नौ साल का बालक जब घर के बाहर खेल रहा था , तभी महोल्ले के किशोर ने बालक को लालच देकर अपने साथ सुनसान स्थान पर ले गया।
वहा उसके साथ कुकर्म किया। जब बालक घर पहुंचा , तो अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने इसकी सूचना नगर कोतवाली व इमाम गेट चौकी को दी। चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया पुलिस मामले के जांच कर अपनी कार्यवाही में जुट गई है।
धमाकेदार ख़बरें
