शामली में कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में देवस्थल खंडित कर उनके स्थान पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी गई। जिससे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों सहित थाना प्रभारी ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी तैनात की गई है।
कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी संजीव, शीला, कृष्णपाल ने बताया कि उन्होंने घर के निकट अपनी जमीन में देवताओं की स्थापना कर रखी थी। जहां पर उनके परिवार के लोग पूजा-अर्चना करते थे। शनिवार की रात को पड़ोस में शादी समारोह था, जिसमें सभी लोग व्यस्त थे। आरोप है कि गांव के ही कई असामाजिक तत्वों ने देवस्थल खंडित कर दिए और कहीं दूसरे स्थान पर ले जाकर छिपा दिया। मौके पर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी।
वहीं रविवार सुबह जैसे ही संजीव पक्ष के लोगों को मामले की जानकारी मिली तो उनमें रोष फैल गया। तनाव की स्थिति के चलते दोनों पक्ष एक-दूसरे के सामने आ गए। सूचना मिलने पर एएसपी ओपी सिंह, सीओ कैराना अमरदीप मौर्य, एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव, तहसीलदार कैराना गौरव सांगवान, थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दोनों पक्षों से वार्ता कर उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मौके से कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।
वहीं मौके से डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा भी हटा दी गई। कोर्ट का निर्णय आने तक दोनों पक्षों को मौके पर कोई निर्माण या मूर्ति स्थापना न करने की हिदायत दी।