शामली। जिले के सरकारी स्कूलों में तैनात कुछ शिक्षकों के लिए बुरी खबर है। करीब 400 शिक्षकों का प्रमोशन अटक गया है ओर शिक्षकों का इंतजार इसके लिए ओर लंबा होता जा रहा है। अब शिक्षक संघ से जुडे नेताओं ने इसके लिए लखनउ जाकर आवाज उठाने की रणनीति बनाई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिषदीय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 400 शिक्षकों की पदोन्नति शासन स्तर पर अटकी पड़ी है और शिक्षकों को पदोन्नति का इंतजार हैं। पदोन्नति को लेकर परिषदीय व उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता 25 नवंबर को लखनऊ में पहुंचकर शासन स्तर पर वार्ता करेंगे और अपनी विभिन्न मांगों को उठाएंगे।
शासन ने शिक्षकों की पदोन्नति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से वरिष्ठता सूची जारी करने के निर्देश दिए थे। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयारी कर शिक्षकों का ब्यौरा शासन को भेज दिया था। मगर शासन स्तर से शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
शिक्षक संघ के पदाधिकारी शिक्षकों की पदोन्नति की मांग को लेकर जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, मगर समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। अब पदोन्नति को लेकर 25 नवंबर को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की शासन स्तर पर बैठक निर्धारित की गई है। संघ के पदाधिकारी 25 नवंबर को होने वाली वार्ता में पदोन्नति की मांग करेंगे।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शामली के जिला संयोजक ब्रिजेश शर्मा के अनुसार शासन स्तर से शिक्षकों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है और उनको समय से पदोन्नति भी नहीं दी जा रही है। जब मुख्यालय से लिस्ट भेज दी गई तो फिर क्यों रोकी जा रही है। 25 नवंबर को पदोन्नति को लेकर शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी।