शामली। गन्ना भुगतान में फिसड्डी शामली जिले की दो शुगर मिलों के लिए बुरी खबर आई है। भुगतान में फिसड्डी चल रही इन शुगर मिलों पर गन्ना आयुक्त ने बडी कार्यवाही की है।
जिले के तीनों शुगर मिलों के लिए गन्ना सुरक्षण आदेश जारी कर दिया गया है। गन्ना आयुक्त ने इस बार गन्ना सेंटर पर कैंची चलाते हुए शामली मिल के 12 और ऊन मिल के छह सेंटरों में कटौती की है। जबकि बजाज मिल के गन्ना सेंटरों में कोई कटौती नहीं की गई है।
बता दें कि पेराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ना आयुक्त के स्तर पर गन्ना सुरक्षण को लेकर पिछले दिनों से कार्यवाही चल रही थी। ऐसे सोमवार को गन्ना आयुक्त प्रभु एन सिंह ने जिले की तीन शुगर मिलों के लिए गन्ना सुरक्षण क्षेत्र की घोषणा कर दी है। गन्ना सुरक्षण के लिए गन्ना विभाग के अफसर व कर्मचारियों ने लखनऊ में डेरा डाले रखा था।
गन्ना सुरक्षण को लेकर सबसे ज्यादा खामियाजा शामली शुगर मिल को भुगतना पड़ रहा है। जिले के तीनों शुगर मिलों पर करीब 502 करोड़ से अधिक बकाया है। इनमें से सबसे ज्यादा बकाया शामली शुगर मिल पर 224 करोड़ , थानाभवन पर 193 करोड़ और ऊन मिल पर 73 करोड़ से अधिक बकाया है।
ऐसे में शामली शुगर मिल के गत वर्ष आवंटित किए सेंटरों में 12 गन्ना सेंटरों में कटौती की गई है। जबकि ऊन मिल के छह सेंटरों में कटौती हुई है।शामली मिल के 12 सेंटरों में से पांच केन्द्र तितावी, एक थानाभवन और छह ऊन मिल को आवंटित किया गया है। जबकि ऊन मिल के छह सेंटर शेरमऊ सहारपुर को आवंटित किया गया है।
शामली मिल के 12 गन्ना क्रय केन्द्रों में कटौती की गई । इनमें हसनपुर द्वितीय , लांक सप्तम, पंजोखरा, जसाला प्रथम , मलकपुर गुर्जर को तितावी मिल को एवं भैंसवाल प्रथम बजाज मिल थानाभवन और मालैंडी प्रथम, टपराना, अलीपुर जहानपुर, अलीपुर, मायापुरी व पेलखा गन्ना केन्द्र ऊन शुगर मिल को आंवटित कर दिया गया है।
इसके अलावा ऊन मिल क्षेत्र के छह गन्ना क्रय केन्द्रों में कटौती गई है। इन केन्द्रों भड़ी, नाई नगला, कमालपुर, सकौती, ऊदपुर व मंगलौरा केन्द्र अब शेरमऊ सहारनपुर को आवंटित कर दिया गया है।
गत पेराई सत्र 2022-23 में शामली मिल ने 99 लाख 87 हजार, बजाज मिल थानाभवन ने एक करोड़ 27 लाख 24 हजार और ऊन मिल ने 97 लाख 99 हजार सहित तीन करोड़ 25 लाख 10 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की थी।
इसके सापेक्ष किसानों को 1127.37 करोड़ रुपये भुगतान होना था लेकिन अभी तक सिर्फ 635.73 करोड़ रुपये का ही भुगतान हुआ है। इनमें शामली मिल पर 224.34 करोड़, ऊन मिल पर 73.84 करोड़ और थानाभवन मिल पर 193.46 करोड़ बकाया है। अभी भी इन तीनों मिलों पर करीब 491.63 लाख का भुगतान बकाया है।