शामली| भाकियू के बैनर तले जिलेभर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अधीक्षण अभियंता के कार्यालय परिसर में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सर्वप्रथम भीषण गर्मी में बिजली कटौती होने पर विरोध जताया।
वक्ताओं ने कहा कि जहां लोग गर्मी से बिलबिला रहे हैं वहीं धान की फसलों का बिजली कटौती के चलते सिंचाई करना मुश्किल हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने बिजली कनेक्शन काटने और नलकूपों पर मीटर लगाने पर भी एतराज जताया। बाद में कई किसानों ने नलकूपों से मीटर उखाड़कर एसई कार्यालय में जमा करा दिया। विरोध प्रदर्शन कर धरना देने वालों में भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी कालेन्द्र मलिक, शफाकत, बाबा श्याम सिंह, राजन जावला, शक्ति सिंह, मलखान सिंह, रामकुमार आदि शामिल रहे।