शामली। शामली जनपद में सडकों में बनें गडढों से जूझ रहे लोगां के लिए राहत की बडी खबर है। प्रदेश सरकार ने शामली जिले की सडकों के सुधार के लिए बजट जारी कर दिया है। पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
जिले की जर्जर सड़कों पर हिचकोले खा रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। जिले की 79 सड़कों की हालत जल्द ही सुधरने वाली है। जिससे 200 से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में फायदा होगा। 79 सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए 16 करोड़ रुपये के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई है।
शासन से 79 सड़कों को स्वीकृत करते हुए निर्माण के लिए बजट जारी कर दिया है। लोक निर्माण विभाग विभाग के एक्सईएन सनत गुप्त ऋषि का कहना है कि सड़कों के लिए बजट जारी हो गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। 25 अक्तूबर तक टेंडर मांगे गए हैं।
पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए कड़ाई से निर्देश दिए हैं। उसी क्रम में गड्ढा मुक्ति, चौड़ीकरण, नवीनीकरण के लिए सड़कें स्वीकृत हो रही है। जिले की क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए धन आवंटन करने पर सीएम का आभार व्यक्त करते हैं।