शामली। जिले में बकाया भुगतान को लेकर आंदोलन की राह पर चल रहे किसानों के लिए राहत की बडी खबर है। जिले की एक शुगर मिल में आज पेराई शुरु हो गई। उधर, आंदोलन के चलते शामली शुगर मिल का पेराई सत्र की शुरुआत ओर पीछे हट गई है, लेकिन मिल कब शुरु होगी इसकी तारीख का भी ऐलान हो गया है।
अपर दोआब चीनी मिल का एक नवंबर को शुरू होने वाला गन्ना पेराई सत्र किसानों के धरना प्रदर्शन के कारण आगामी चार दिन के लिए टल गया है। शामली चीनी मिल का पेराई सत्र पांच नवंबर को होगा। उधर, बजाज समूह की थानाभवन चीनी मिल का रविवार को दोपहर दो बजे हवन और 3.15 बजे कैरियर में गन्ना डालकर पूजन के बाद पेराई सत्र का शुभारंभ होगा।
30 अक्तूबर को थानाभवन चीनी मिल चालू हो जाएगी। हालांकि, थानाभवन मिल चालू करने के लिए 59 खरीद केंद्रों पर 16 हजार क्विंटल गन्ने की खरीद हो चुकी हैं। आठ हजार क्विंटल गन्ना मिल के गन्ना यार्ड में आ चुका है।
अपर दोआब चीनी मिल के गन्ना यार्ड में किसानों का बेमियादी धरना जारी है। जिसके कारण चीनी मिल में मरम्मत कार्य प्रभावित हो रहा है। धरनारत किसानों ने डीएम के नाम एसडीएम सदर को ज्ञापन देकर मिल को चेताया था कि यदि एक नवंबर को पेराई पूजन कार्य शुरू किया गया तो किसान विरोध करेंगे। शामली मिल के वाइस प्रेसीडेंट सुशील चौधरी ने बताया कि मिल का पांच नवंबर को पेराई पूजन होगा।