
शामली। जिला बनने के 12 साल बाद यूपी रोडवेज के शामली डिपो ने शामली से हरिद्वार के लिए अनुबंधित बस का संचालन शुरू किया है। शुक्रवार सुबह नौ बजे शामली बस अड्डे से हरिद्वार के लिए अनुबंधित बस संचालित हुई। इस अनुबंधित बस के संचालन से शामली से सीधे हरिद्वार के लिए सवारियों को बस सुविधा मिलेगी।
शामली से हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा नहीं थी। जिले के लोगों को हरिद्वार जाने के लिए हरियाणा के रोहतक, हांसी, हिसार, भिवानी, पानीपत आदि जिलों की बसों के सहारे रहना पड़ता था। हरियाणा रोडवेज की बसों में हरिद्वार की सवारियां खचाखच भरी होने से जिले की सवारियों को खड़े होकर सफर करना पड़ता था।
अब 12 साल बाद जिला मुख्यालय से शामली डिपो की अनुबंधित बस को शुक्रवार को शामली से मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार के लिए शुरू किया गया। बस शामली से सुबह 9 बजे चलकर दोपहर एक बजे पहुंचेगी। एआरएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि शामली से चलकर बस हरिद्वार दोपहर एक बजे पहुंचेगी।
बस हरिद्वार से दोपहर डेढ़ बजे चलकर शामली शाम साढे़ पांच बजे पहुंचेगी। शाम को शामली से यह बस मुजफ्फरनगर में रात्रि विश्राम करेगी। अगले दिन मुजफ्फरनगर से चलकर बस शामली आएगी। शामली से हरिद्वार का सफर चार घंटे का होगा, जिसका किराया 250 रुपये होगा।
धमाकेदार ख़बरें
