शामली. शामली जिले में जिला अधिकारी के द्वारा लगाई गई धारा 144 का उल्लंघन करते हुए रालोद विधायक अशरफ अली खान द्वारा भीड़ इकट्ठा कर जुलूस निकालने के मामले में थानाभवन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रालोद विधायक अशरफ अली सहित दर्जनों नामजद एवं कई दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। धारा 144 का उल्लंघन करने का मामला सोशल मीडिया में खूब चर्चा का विषय बना था।

शामली जनपद में जिलाधिकारी के आदेश के बाद धारा 144 लागू चल रही है, लेकिन धारा 144 लागू होने के बाद भी रालोद विधायक अशरफ अली खान ने अपने समर्थकों के साथ अपने आवास पर किसान संदेश अभियान को लेकर एक मीटिंग आयोजित की थी। जिसके बाद रालोद विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने आवास से निकलकर सड़कों एवं बाजार से होते हुए जुलूस के रूप में डाकघर पर पहुंचकर अपने मांग पत्रों को सरकार को भेजा था।

सड़कों पर जुलूस निकालने की वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही थी। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर थाना भवन पुलिस ने रालोद विधायक अशरफ अली और उनके समर्थक योगेंद्र चौधरी, अब्दुल गफ्फार, नदीम परवेज, नफासत कल्लू वशी खान तोहिद निन्ना पहलवान अजर खान नामजद सहित कई दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा लिख कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक सहित दर्जनों नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में सीओ थाना भवन श्रेठा ठाकुर का कहना है कि उच्च अधिकरियों ने जनपद में 144 लगाई हुई है, जिसका उलंघ्घन करने पर थाना भवन विधायक व अन्य कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।