शामली।  शहर के मोहल्ला बीच की आल में दिनदहाड़े मकान के ताले तोड़कर घर में रखी नकदी व जेवर चोरी कर लिए। पुलिस पारिवारिक विवाद का मामला मानकर जांच कर रही है। उधर, गांव सिंभालका स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में रसोई के ताले तोड़कर सामान चोरी कर लिया।

मोहल्ला बीच की आल निवासी पालू अपने परिवार के साथ बृहस्पतिवार को गांव सिंभालका स्थित ईंट भट्ठे पर कार्य करने के लिए गए थे। दोपहर बाद जब पालू किसी काम से घर लौटा तो मकान के ताले टूटे हुए मिले और घर का सामान अस्त-व्यस्त मिला। पालू ने बताया कि उसके दोनों बेटों प्रदीप व संदीप के कमरे के ताले तोड़कर सामान चोरी कर लिया। संदीप की पत्नी रुचि ने अलमारी से सोने का गले का हार, एक सोने का सिक्का, सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी पायजेब, चार जोड़ी कंगन चोरी होना बताया। जबकि प्रदीप की पत्नी ने अलमारी से दो जोड़ी पायजेब, अंगूठी, गले का पेंडिल, कंगन के साथ नकदी चोरी होना बताया।

दिनदहाड़े चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। यह मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

उधर, गांव सिंभालका स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की रसोई के ताले तोड़कर वहां से चार गैस सिलिंडर, एक भगोना, भट्टी, कैशरोल आदि सामान चोरी किया है। प्रधानाध्यापिका रेशमा की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। प्रधानाध्यापिका का कहना है कि पूर्व मेें भी दो बार रसोई का सामान चोरी हो चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।