शामली। संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन सुनील कुमार मिश्रा ने शामली पहुंचकर शराब की दुकानों और बिडौली चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बैठक लेकर आबकारी निरीक्षकों के कार्यों की समीक्षा की। शराब तस्करी पर अंकुश न लगने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

संयुक्त आबकारी आयुक्त ने जिले में भ्रमण के दौरान मदिरा के थोक अनुज्ञापन, मॉडल शॉप, रिटेल शॉप एवं बिडौली चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने थोक अनुज्ञापन पर स्कॉच व उच्च श्रेणी के विभिन्न ब्रांड के स्टाक रखने के निर्देश दिए। इसके बाद विजय चौक स्थित मॉडल शॉप का निरीक्षण किया। दुकान पर विभिन्न प्रकार के ब्रांडों की उपलब्धता पर संतोष व्यक्त किया और अनुज्ञापी को नए ब्रांड की बिक्री के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।

संयुक्त आबकारी आयुक्त ने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया और आबकारी निरीक्षक व स्टाफ की बैठक लेकर आबकारी निरीक्षकों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्टाफ को निर्देश दिए कि प्रभावी प्रवर्तन कार्य और दुकानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप राजस्व में वृद्धि करने के निर्देश दिए। इसके बाद संयुक्त आबकारी आयुक्त ने करनाल रोड पर हरियाणा की सीमा से लगी बिडौली चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। चेक पोस्ट पर प्रवर्तन इकाई सहारनपुर का स्टाफ चेकिंग करते हुए पाया गया। बिडौली पर जिला आबकारी अधिकारी कुंवरपाल द्वारा सड़क किनारे कमरा किराए पर लेकर चेक पोस्ट पर चेकिंग की व्यवस्था किए जाने पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने हरियाणा से संभावित शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए मुखबिरी तंत्र को विकसित करने के साथ कड़ी निगरानी व लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर तस्करी पर अंकुश नहीं लगाया गया तो अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।