थानाभवन। हिंड के दो छात्रों की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस किसी भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही। बुधवार रात गमगीन माहौल में जहां खालिक के शव को सुपुर्दे खाक किया गया। वहीं, वीशू का भी अंतिम संस्कार किया गया। दोनों छात्रों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं। अंतिम यात्रा में आसपास क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों ने भी भाग लिया। हर किसी ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की।
सोमवार को हिंड गांव के छात्र खालिक और वीशू खेलते समय लापता हो गए थे। ग्रामीणों और पुलिस ने दोनों को तलाश किया, मगर उनका कोई पता नहीं लग सका। बुधवार सुबह दोनों छात्रों का शव गांव के ईंट भट्ठे की खदान में भरे पानी में पड़ा मिला था। विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा किया था। बाद में एसपी और विधायक के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। दो मौतों से गांव के लोगों में गम है। पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के लिए कैराना विधायक नाहिद हसन, पूर्व विधायक राव वारिस, शेरसिंह राणा, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व मंत्री किरणपाल कश्यप पहुंचे और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
हत्याकांड के दूसरे दिन भी थानाभवन पुलिस, क्राइम ब्रांच के हाथ खाली रहे। ग्रामीण भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंचे। थाना प्रभारी ने जल्द मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया। पुलिस इस मामले में कई को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।
प्रकरण में कई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम भी खुलासे में लगी है।