शामली। लोकसभा के चुनाव के बाद कैराना क्षेत्र के ऊंचा गांव में 50 वीं वाहिनी पीएसी कैंप और गुर्जरपुर में फायरिंग रेंज की स्थापना का निर्माण कार्य शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग भवन खंड लखनऊ की ओर से आनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। कल्याण टोल और राजकीय निर्माण निगम ने आन लाइन टेंंडर आवेदन किया है। लोकनिर्माण विभाग दोनों निर्माण एजेंसी में से एक का नाम चयनित कर टेंडर को अंतिम रूप देगा। टेंडर फाइनल होने के बाद एक माह में अनुबंध प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा।

कैराना के पूर्व सांसद हुकुम सिंह ने वर्ष 2016-17 में अपने कार्यकाल में पलायन का मुद्दा उठाते हुए कैराना और कांधला में पीएसी कैंप की स्थापना की मांग की थी। तीन फरवरी को कैराना के पूर्व सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद 2018 में लोकसभा उपचुनाव में शामली के आरके पीजी कॉलेज में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैराना और कांधला के बीच पीएसी बटालियन कैंप और फायरिंग रेंज की स्थापना की घोषणा की थी। गुर्जरपुर में 24.8697 हेक्टेयर भूमि में फायरिंग रेंज और ऊंचा गांव में पीएसी कैंप के लिए 1.4242 हेक्टेयर भूमि का चयन कर जिला प्रशासन ने एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा था।

आठ नवंबर 2021 में कैराना के विजय पथिक महाविद्यालय आयोजित समारोह में ऊंचा गांव में पीएसी कैंप और गुर्जरपुर में फायरिंग रेंज की आधारशिला रखी थी। जिला प्रशासन की ओर से ऊंचागांव में पीएसी कैंप और फायरिंग रेंज कार्यालय एवं आवासीय कार्यालय भवनाें का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया। साढे तीन माह पूर्व यूपी कैबिनेट की बैठक में 50वी वाहिनी पीएसी कैंप, फायरिंग रेंज का 378.089 करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिया गया था।

निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड लखनऊ ने 50वी वाहिनी पीएसी कैंप और फायरिंग रेंज की स्थापना के लिए अनावसीय और आवासीय कार्यालय भवन निर्माण के लिए ठेकेदार नामित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग सहारनपुर भवन खंड के अधीक्षण अभियंता आशीष मेहता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद ठेकेदार का चयन कर लिया जाएगा। उसके बाद ठेकेदार 50 वी वाहिनी पीएसी कैंप और फायरिंग रेंज का निर्माण शुरू कर देगा।