शामली के कांधला में सात साल पहले मामूली कहासुनी के बाद की गई हत्या के मामले में तीन अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-10 कमलापति ने फैसला सुनाया।
डीजीसी राजीव शर्मा और एडीजीसी कुलदीप कुमार ने बताया कि 11 मार्च 2015 को कांधला निवासी बबलू मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गया था। घर लौटने के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई इरफान ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने जांच की तो कांधला कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी शाहरुख और मोहल्ला शेखजादगान निवासी बिल्लू और नई बस्ती निवासी जुनैद के नाम प्रकाश में आए। मेडिकल स्टोर पर शाहरुख के साथ हुई बहस की रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।
पुलिस ने इस मामले में 25 मई 2015 को अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। प्रकरण की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-10 ने की। वहीं शुक्रवार को तीनों अभियुक्तों को धारा 302 में उम्रकैद और 50-50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई। अर्थदंड नहीं देने पर छह-छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।