शामली| शामली में खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि युवक मृत अवस्था में खेत में पड़ा मिला है, जिसके पास से कुछ इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं। कॉलेज में छत की सफाई कर रहे नौकर ने जब युवक का शव खेत में पड़े देखा तो इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी। वहीं फॉरेंसिक टीम को बुलाकर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल, मामला कांधला थाना क्षेत्र के नेशनल स्कूल के पास का है। जहां पर एक युवक का शव पड़ा मिला है। युवक का शव लहूलुहान हालत में मिला है। इसके अलावा युवक के शव के पास से इंजेक्शन भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि युवक कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव रामडा का रहने वाला है। जिसका नाम शाहरुख बताया जा रहा है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि शाहरुख कल घर से लापता था, जिसके बारे में रिश्तेदारों व आसपास के इलाकों में जानकारी की गई, लेकिन शाहरुख की कोई खबर परिजनों को नहीं मिली। जिसके बाद अब शाहरुख के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दी गई है। जिस पर तत्काल परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
परिजनों का कहना है कि शाहरुख को पेट दर्द रहता था, जिसके चलते वह इंजेक्शन का सेवन करता था। आज शाहरुख का शव कांधला क्षेत्र में पड़ा मिला है। हालांकि परिजनों ने किसी भी तरह की आशंका नहीं जताई है। परिजनों का कहना है कि न तो उसकी किसी से रंजिश थी। न ही कभी किसी से झगड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा।