जिलेभर में बुखार और डेंगू का खतरा बढ़ गया है। शामली में कार्यरत बागपत जिले के एक संविदा नर्स की डेंगू से मौत हो गई है। अब तक जिले में 20 से अधिक डेंगू के दो केस मिल चुके हैं, जबकि बुखार के सैकड़ों मरीजों का सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बागपत के गांव काठा निवासी कविता देवी शामली के मोहल्ला पंसारियान ब्लाक रोड श्रीपाल विहार स्थित अरबन अस्पताल में संविदा नर्स थी। पिछले करीब एक सप्ताह से अधिक समय से कविता को बुखार आ रहा था, जिसके चलते उसका शहर के एक निजी चिकित्सक से उपचार चल रहा था।
स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर परिजन कविता को अपने साथ काठा गांव ले गए और खेकड़ा में एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। चिकित्सकों ने बताया कि कविता डेंगू की समस्या से ग्रसित थी, जिसके कारण उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उधर जिला मलेरिया अधिकारी डा. विनय कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव की वजह से बुखार, मलेरिया व डेंगू के मरीज बढ़े हैं। इससे पूर्व एलम के किशोर की दिल्ली में डेंगू के चलते मौत हो गई थी।