मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के साथ हुई बैठक में जिला प्रभारी मंत्रियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। दिनेश खटीक जलशक्ति राज्य मंत्री को शामली, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी बागपत, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल को बिजनौर और हापुड़ का, उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा राज्य मंत्री डाक्टर सोमेंद्र तोमर को मुजफ्फरनगर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को सहारनपुर और फर्रुखाबाद के प्रभारी मंत्री होंगे। धमर्पाल सिंह मेरठ के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं।