शामली। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के आह्वान पर पांच सूत्री मांगों को लेकर लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान विभागाध्यक्ष पर तानाशाही रवैये और प्रतिनिधिमंडल के साथ 12 जून तक वार्ता न किए जाने, समस्याओं का निराकरण न करने का आरोप लगाया। उन्होंने 16 जून तक प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की मांग की।
समस्याओं का निराकरण करने और आगामी 17 जून को प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स ने धरना देकर ज्ञापन सौंपने का एलान किया। 21 जून तक सकारात्मक वार्ता व समस्याओं का समाधान न होने पर 22 जून से प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश स्तरीय धरना जारी रखने का आह्वान किया।
24 जून को बेमियादी कार्य बहिष्कार, हड़ताल व जेल भरो आंदोलन चलाने के लिए मजबूर होंगे। डिप्लोमा इंजीनियरों में जनपद अध्यक्ष इंजीनियर नितिन कुमार, सचिव बिजेंद्र कुमार, सहायक अभियंता विपिन कुमार जैन, क्षेत्रीय महामंत्री सुधांशु मोहन, श्रीपाल यादव आदि मौजूद रहे।