कैराना। मानकों के अनुरूप नगर -क्षेत्र में अवैध रूप से कटी गई कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जल्द ही की जाएगी। किसी भी सूरत में अवैध कालोनियों को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
नगर -क्षेत्र में मुख्य मार्गों सहित अन्य स्थानों पर नियम विरुद्ध कृषि भूमि पर काटी गई अवैध कालोनियों पर जिलाधिकारी द्वारा गठित एमडीए, एमए व तहसील प्रशासन की टीम द्वारा जल्द कार्रवाई की जाएगी। एडीएम संतोष कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर द्वारा कृषि भूमि पर नियम विरुद्ध काटी गई कालोनियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है। नगर में अवैध तरीके से दर्जनों कलोनिया काटी गई हैं,भोलेभाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर प्रॉपर्टी डीलरो ने करोड़ों की धनराशी इकट्ठी की है,जिसमें राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया गया है और पर्यावरण को भी नुकसान हुआ है। कई अवैध कालोनी तो ऐसी भी हैं,जहां विद्युत विभाग की बिना एनओसी विद्युत पोल लगाकर लाइन खींच दी गई है,जिससे आकर्षित होकर खरीदार आ सकें।
एडीएम शामली संतोष कुमार ने बताया की अगर आप नियम विरुद्ध अवैध तरीके से कटी गई कालोनियों में प्लॉट खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाइए,क्योंकि जल्द ही अवैध कालोनियों पर प्रशासन का बुल्डोजर चलने वाला है,जिसमें खून पसीने की कमाई से खरीदा गया प्लॉट भी कार्रवाई की जद में आएगा। किसी भी सूरत में अवैध प्लॉटिंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। समय रहते खरीदार अपनी गाढ़ी कमाई को बचाएं और अवैध कालोनियों में किसी भी सूरत में प्लॉट आदि न खरीदें।
तहसील प्रशासन ने नगर में अवैध कालोनियों को चिन्हित कर सूची तैयार की है,जिसमें कैराना की 48 व कांधला की 23 कालोनियों को सूची में शामिल किया गया है।एक दो कलोनी को छोड़कर अभी तक किसी भी कालोनी पर कार्रवाई नहीं की गई है। तहसील प्रशासन सूची तैयार कर अपने पल्ला झाड़ लेता है,प्रभावी कार्रवाई से आज भी परहेज किया जा रहा है। हलका लेखपालों द्वारा कालोनियों को चिन्हित कर सूची में शामिल कराने में भी बड़ा खेल खेला गया है। प्रॉपर्टी डीलर से सांठगांठ कर कई कालोनियों को सूची से बाहर रखा गया है और कई बड़े मगरमच्छ छोड़ दिए गए हैं,क्या ऐसी सूरत में निष्पक्ष कार्रवाई हो पाएगी?
तहसील प्रशासन की ओर से नगर में कई अवैध कालोनियों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर अपनी एनओसी दिखाने के निर्देश दिए गए थे,समयावधि समाप्त होने के बाद भी अवैध प्रॉपर्टी डीलर कालोनियों से संबंधित कोई दस्तावेज तहसील प्रशासन को नही दिखा पाए हैं। प्रशासन द्वारा दिया गया समय समाप्त हो गया है,लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।नोटिस जारी करने की कार्रवाई मात्र फाइलों में दबकर रह गई है।
प्रशासन की और से अवैध कालोनियों पर सख्त कारवाई की चेतावनी का प्रॉपर्टी डीलरो पर जरा असर दिखाई नही दे रहा है। प्रतिदिन नई कालोनियां धड़ल्ले से काटी जा रही हैं। हलका लेखपाल कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं,या फिर सेटिंग -गेटिंग के खेल ने उन्हें खामोश कर दिया है। बहरहाल कारण कोई भी रहा हो आज भी धड़ल्ले से कालोनी काटी जा रही हैं। कार्रवाई का जरा भी खौफ उन्हें नही है।
अवैध कालोनियों पर तहसील प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई करने में जुटा हुआ है,लेकिन प्रभावी कार्रवाई एमडीए विभाग को ही करनी होती है। एसडीएम कैराना शिवप्रकाश यादव ने अनेकों बार विभागीय अधिकारियों को अवैध कालोनियों पर कार्रवाई के लिए कहा,लेकिनविभागीय अधिकारी हर बार टालते रहे,जिसके बाद एसडीएम ने खुद ही कमान संभाली और कालोनियों पर कार्रवाई का बीड़ा उठाया,लेकिन एमडीए विभाग की अनुपस्थिति में प्रभावी कार्रवाई मुमकिन नहीं है। तहसील सत्र से होने वाली कार्रवाई की जा रही है। एमडीए विभाग की उदासीनता के कारण सरकार को फजीहत झेलनी पड़ रही है।