शामली जिला प्रशासन ने जिला कारागार मुजफ्फरनगर में निरुद्ध जनपद शामली के बंदियों को के लिए कंबल प्रदान किए गए। पिछले दिनों जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक ने जिला प्रशासन से शीतलहर को देखते हुए बंदियों के लिए सर्दी से बचाव को कंबल दिलाए जाने का अनुरोध किया था।
जिला प्रशासन के अनुरोध पर आईआईए के अध्यक्ष अनुज गर्ग ने जिला प्रशासन को आवश्यक मात्रा में कंबल उपलब्ध कराए हैं। इन कंबलों को शुक्रवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने तहसीलदार शामली प्रशांत अवस्थी के माध्यम से जिला कारागार मुजफ्फरनगर में भेजने हेतु उपलब्ध कराया गया। जनपद में जिला कारागार की स्थापना ना होने के कारण शामली के बंदी जिला कारागार मुजफ्फरनगर में ही निरुद्ध है। इस अवसर पर एसडीएम विशु राजा, डिप्टी कलेक्टर प्रतिक्षा सिंह मौजूद रहे।