शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने एक बार फिर जनपद में पेराई सत्र 2021-22 के बकाया गन्ना भुगतान की समीक्षा की। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में तीनों चीनी मील शामली, ऊन एवं थानाभवन के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस दौरान पेराई सत्र 2021-22 के भुगतान के लिए शामली चीनी मिल के प्रतिनिधि ने बताया कि माह अप्रैल 2022 में 32 करोड़, ऊन मिल के प्रतिनिधि ने 32 करोड़ एवं थानाभवन चीनी मिल के प्रतिनिधि ने माह में 45 करोड़ का भुगतान करने का आश्वासन दिया।
इस पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कड़ा रोष प्रकट करते हुए तीनों चीनी मिल कों निर्देश दिए कि माह अप्रैल में चीनी मिल शामली 40 करोड़, ऊन मिल 35 करोड एवं थानाभवन मिल 50 करोड़ का भुगतान सुनिश्चित करें।