
शामली। 28 अक्तूबर के बाद जिले की चीनी मिलों के नए पेराई सत्र को शुरू करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सबसे पहले थानाभवन चीनी मिल 28 अक्तूबर को चालू होगी। एक नवंबर को शामली चीनी मिल और दो नवंबर के बाद ऊन चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होगा। थानाभवन- शामली चीनी मिल का आगामी 15 अक्तूबर, ऊन चीनी मिल का 20 अक्तूबर को बॉयलर पूजन किया जाएगा। जिले की चीनी मिलों का 70-80 प्रतिशत मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है।
जिले की चीनी मिलों के नए पेराई सत्र शुरू करने के लिए समितियों की गन्ना सुरक्षण बैठक सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में हो चुकी है। इसमें किसान चीनी मिलों को गन्ना न दिए जाने और शामली जिले की मिलों के खरीद केंद्र दूसरे जिलों की चीनी मिलों को आवांटित करने की माग कर चुके हैं। गन्ना मेले भी गत 15 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक आयोजित किए जा चुके हैं। इसमें किसानों के पेड़ी-पौधों ट्रोली बोगी के संशोधन का निस्तारण हो चुका है। गन्ना सहकारी गन्ना समिति चीनी मिल वार किसानों की कलैंडर, पर्ची का प्रकाशन करके वितरण होना शेष है। नए पेराई सत्र के लिए चीनी मिलों को गन्ना और खरीद केंद्र आवांटित होने की लखनऊ में बैठक में प्रस्तावित है। पिछले साल सात नवंबर को गन्ना विभाग की ओर से लखनऊ में बैठक आयाजित करके चीनी मिलों वार गन्ना और खरीद केंद्र आवांटित की प्रकिया पूरी हो चुकी थी। सहारनपुर जिले के गन्ना उपनिदेशक पिछले माह जिले की चीनी मिलों की पेराई चालू करने के लिए गन्ना विभाग और जिले की चीनी मिल वार समीक्षा कर चुके हैं। थानाभवन चीनी मिल आगामी 28 अक्तूबर, शामली एक नवंबर, और ऊन चीनी मिल आगामी दो अक्तूबर के बाद चलाने को प्रस्तावित किया गया है। थानाभवन मिल के गन्ना महाप्रबंधक लेखपाल सिंह ने बताया कि थानाभवन चीनी मिल की 70 प्रतिशत मरम्मत हो चुकी है। इसी प्रकार शामली चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक बलधारी सिंह ने बताया कि शामली मिल की 80 प्रतिशत मरम्मत हो चुकी है। ऊन चीनी मिल के यूनिट हेड अवनीश कुमार चौधरी ने बताया ने बताया कि ऊन मिल की 80 प्रतिशत मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है। दो नवंबर के बाद शामली चीनी मिल का पेराई सत्र चालू होगा। दस अक्तूबर के बाद गन्ने की रिकवरी टेस्टिंग कार्य शुरू हो जाएगा। डीसीओ विजय बहादुर सिह ने बताया कि नए पेराइ सत्र के लिए सहारनपुर मंडल के गन्ना उपनिदेशक चीनी मिलो की समीक्षा कर चुके हैं। इस सप्ताह चीनी मिलो को चालू करने का कार्यक्रम मिल जाएगा।
धमाकेदार ख़बरें
