शामली। सीडीओ शम्भूनाथ तिवारी के आदेशानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैराना के संयुक्त तत्वाधान में 12 से 18 जनवरी तक जनपद के समस्त विकास खंडों में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिला सेवा योजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि ब्लाक स्तर पर आयोजित रोजगार मेलें में कल्प इंश्योरेंस, एमएनसीएस डाटा, होली हर्ब्स, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी, अय्यूर हर्बल्स, हिमालयन मैनपावर, नवभारत फर्टीलाइजर, एकेएस जाब, भारत कंस्ट्रक्शन, महिन्द्रा आटो मैनपावर, एसआईएस एवं जिनेवा क्राप साइंस सहित 12 कम्पनियों द्वारा 1787 रिक्तियों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। उम्मीदवारों से रुपए 350 पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा। पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों द्वारा रोजगार मेला में प्रतिभाग करने के लिए अपनी सेवायोजन की आईडी एवं पासवर्ड द्वारा लॉगिन कर रोजगार मेला शामली में प्रदर्शित हो रही कम्पनियों में आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई उत्र्तीण है। रोजगार मेलें का आयोजन विकास खंड कांधला में 12 जनवरी, ऊन में 13 जनवरी, कैराना में 16 जनवरी, थानाभवन में 17 जनवरी तथा विकास खंड शामली में 18 जनवरी को किया जायेगा।