मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद और मंत्रियों के साथ ही सभी विधायकों के साथ लखनऊ में बैठक कर जिले के विकास का ब्लू प्रिंट तैयार किया। इस दौरान उन्होंने इन्वेस्टर समिट में योगदान के लिए विधायकों से कहा कि वह उद्योगपतियों से बात करें। वहीं सांसद और विधायकों ने भी एयरपोर्ट शुरू करने और मेडीकल कालेज में सुविधाओं बढ़ाने समेत तमाम विकास कार्यों के प्रस्ताव सीएम को सौंपे। इस दौरान सीएम ने पुलिस-प्रशासन के कार्यों का भी फीडबैक लिया।
सीएम ने सोमवार को लखनऊ में जिले के विधायकों के साथ बैठक की। कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि सरसावा में बन रहे एयरपोर्ट को जल्द शुरू कराने के लिए राज्य सरकार के संबंधित सभी कार्य जल्द पूरे करने के लिए कहा। वहीं मेडिकल कालेज में सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया। इसके साथ ही सांसद ने क्षेत्र में राजकीय डिग्री कालेज बनाने के साथ ही कई सड़कों के साथ ही सौंधेवास पर पुल बनाने की मांग रखी। वहीं शामली के ब्लाक ऊन में भी डिग्री कालेज के साथ ही पीएसी की बटालियन और शामली व सहारनपुर में रोडवेज बस स्टैंड बनाने को कहा।
राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने देवबंद के साथ ही जिले में कई विकास कार्यों को जल्द पूरा करने की बात रखी। वहीं नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि सहारनपुर वुड कार्विंग उद्योग के लिए विश्व प्रसिद्ध है, इस उद्योग को पूरे प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है।
सहारनपुर क्षेत्र से हरियाणा में लगे प्लाईवुड व विनियर फैक्टरियों में लकड़ी की आपूर्ति होती है। शासन द्वारा उत्तर प्रदेश में नई प्लाईवुड व विनियर फैक्टरियों को आरा मशीन लाइसेंस देने की प्रकिर्या शुरू की जाए। इसके साथ उन्होंने अम्बाला रोड स्थित बस स्टैंड में बहुउद्देशीय काम्प्लेक्स बनाए जाने के लिए लैंड यूज़ बदलवाने समेत कई मांगें रखीं।
रामपुर मनिहारान विधायक देवेन्द निम ने तहसील भवन बनवाने, गांव कल्लरपुर गुर्जर के पास पूर्वी यमुना नहर पर पुल का निर्माण कराने, गांव जंधेड़ा समसपुर पहासू, गंगरोली चीनी मिल, नागल हाईवे रोड का निर्माण कराने के साथ ही बजाज गंगरोली मिल द्वारा अभी तक का पूरा किसानों का बकाया भुगतान कराने की मांग की। इसके अलावा रामपुर मनिहारान पीएचसी, सीएचसी पर चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, एक्स रे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था करायी जाए, गांव हसनपुर भलस्वा के पुल का निर्माण कराया जाए आदि की मांग की
नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने भी सीएम के क्षेत्र में उद्योग लगाने के साथ ही मेडिकल कालेज में डाक्टर और सुविधाएं बढ़ाने की मांग रखी। साथ ही यमुना नदी पर पुल के जल्द निमार्ण के साथ ही विकास के लिए कई प्रस्तावों का जिक्र किया।
गंगोह विधायक किरत सिंह ने सीएम से नई तहसील बनाने की चिर प्रतीक्षित मांग पूरी करने और गंगोह विधानसभा के ग्राम जानखेड़ा को ब्लॉक बनाए जाने की कहा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें मांगे पूरी करने का भरोसा दिया। इस दौरान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल भी मौजूद रहे।