
शामली। जनपद के कैराना थाना क्षेत्र में आज सुबह हुई जबरदस्त मुठभेड में पुलिस की गोली का शिकार बनने से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा गया मोबाईल, नकदी तथा अवैध हथियार बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह कैराना कोतवाली पुलिस ने कंडेला रोड पर बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल, 5500 रुपये, 2 अवैध तमंचे 335 बोर मय एक खोखा व 4 जिन्दा कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया।
घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली कैराना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि उक्त बदमाशों ने गत 24 अक्टूबर की रात्रि रिजवान निवासी ग्राम सोन्टा रसूलपुर थाना थानाभवन से बाइक पर लिफ्ट लेकर मन्नामाजरा गांव के निकट 2 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया था। लूट के बाद मौके से फरार हो गए थे।
इस घटना में बदमाशों का एक साथी भी संलिप्त था, जो अभी फरार चल रहा है। घायल बदमाशों की पहचान उस्मान निवासी गांव बरनावी व रिजवान निवासी गांव रामड़ा कैराना के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
धमाकेदार ख़बरें
