शामली। कोचिंग सेंटर पर पढ़ने आई छात्राओं के साथ चार युवकों ने छेड़छाड़ करते हुए गाली-गलौज की। आरोपित छात्राओं पर पानी फेंक कर फरार हो गए। पीड़ित छात्राओं ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोचिंग सेंटर तक पहुंच गए आरोपित
गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र निवासी दो छात्राएं ट्यूशन पढ़ने के लिए शहर के नाला पटरी स्थित एक कोचिंग सेंटर पर आई थी। उनका पीछा करते हुए चार युवक भी वहां पहुंच गए। कोचिंग सेंटर में छात्राओं को अकेला बैठा देख एक युवक अंदर चला गया और कैंपर से बोतल में पानी लेकर छात्राओं पर फेंकने लगा। जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने छात्राओं के साथ गाली-गलौज की। इसके बाद पानी की बोतल छात्राओं के ऊपर फेंक कर फरार हो गए।
पीड़ित दोनों छात्राओं ने कोतवाली पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले में जांच कर रही है।