
थानाभवन। रास्ते से गुजर रहे युवक को बाइक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई थानाभवन नगर के मोहल्ला रेती निवासी लोकेश पुत्र जयपाल सिंह किसी कार्य से चरथावल रोड पर पैदल जा रहा था। जैसे ही वह कृष्णा नदी के पुल के पास पहुंचा तो पीछे से बाईक पर सवार होकर आ रहे नितिन पुत्र कालाराम निवासी हरनाकी मुजफ्फनगर ने उसको पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते लोकेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने उक्त गम्भीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक केन्द्र थानाभवन में भर्ती कराया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सैंटर रेफर किया गया। हायर सेंटर ले जाने के पश्चात इलाज के दौरान लोकेश की मृत्यु हो गयी। मृत्यु की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी दिलीप शर्मा ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजिकृत कर दिया गया है।
धमाकेदार ख़बरें
