
शामली। थाना क्षेत्र के राज गार्डन में अज्ञात लोगों ने जेसीबी की मदद से ग्रामीण के मकान पर तोड़फोड़ करते हुए गिरा दिया। घटना के संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राज गार्डन कॉलोनी निवासी शाहरुण दर्जनों लोगों के साथ थाने पहुंचा। पीड़ित ने बताया कि उसने कॉलोनी में 180 गज भूमि पर मकान का निर्माण कराया था। पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक अज्ञात लोगों ने मकान के निर्माण पर जेसीबी की मदद से तोड़फोड़ करते हुए धराशाई कर दिया। आसपास के लोगों ने पीड़ित को घटना की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति और उसके परिजनों में गहरा रोष फैल गया। घटना के संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि इस तरह का कोई भी मामला उनके संज्ञान में नहीं है। घटना की तहरीर मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
धमाकेदार ख़बरें
