शामली। रेलवे की संपत्ति को अपना बताकर एक व्यक्ति ने दो लोगों के 50 लाख रुपये हड़प लिए। अब रुपये नहीं लौटा रहा है। पीड़ितों ने एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए रुपये वापस दिलाने की मांग की है।

सीबी गुप्ता कॉलोनी निवासी मुकेश बंसल और हनुमान रोड निवासी विशाल सिंघल बृहस्पतिवार को एसपी से मिले। उन्होंने बताया कि धीमानपुरा निवासी एक व्यक्ति से उन्होंने जनवरी 2021 में मकान का सौदा किया था। बतौर पेशगी उसे 50 लाख रुपये दिए थे। इससे पहले कि मकान का बैनामा होता उस व्यक्ति को रेलवे ने नोटिस भेज दिया और वहां निशानदेही कर पिलर भी लगा दिए।

जब उन्होंने धोखा करने की बात कहते हुए अपने पैसे मांगे तो आरोपी ने देने से साफ इंकार कर दिया। वह अभी भी रेलवे की संपत्ति बेचने की बात पर अड़ा है। पीड़ितों ने अपने पैसे वापस दिलाने की मांग की। एसपी अभिषेक झा ने मामले रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।