शामली। लंपी स्किन महामारी अभी जिले में तेजी से पशुओं में फैल रहा है। महामारी के रोकथाम के लिए वैक्सीन हैदराबाद की दो कंपनियों से मंगाई गई है। बृहस्पतिवार को 24 नए केस मिलने के बाद कुल जिले के 94 गांवों में 667 गोवंश रोग ग्रस्त हो गए हैं।

डीएम जसजीत कौर ने बृहस्पतिवार जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाकर गांव-गांव और गोशालाओं में स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीम लगाकर सेनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए है। गांव स्तर पर बीडीओ और शहरी स्तर पर सेनिटाइजेशन नगर पालिका-नगर पंचायत के ईओ की होगी। गांव स्तर पर पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर व कर्मचारी भ्रमण करके लंपी स्किन महामारी की रोकथाम में सहयोग करें।

बैठक में डीएम जसजीत कौर, एडीएम संतोष कुमार सिंह, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. यशवंत सिंह, कैराना ब्लाक के बीडीओ जितेंद्र मिश्रा, ऊन बीडीओ, प्रवीण कुमार, शामली, कांधला और थानाभवन ब्लाकों के बीडीओ, पशु चिकित्सक मौजूद रहे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. यशवंत सिंह ने बताया कि लंपी स्किन महामारी अभी जिले में तेजी से पशुओं में फैल रहा है।

पशु चिकित्सा विभाग के निदेशक डॉ. इंद्रमणी चौधरी ने बताया कि महामारी के रोकथाम के लिए आठ लाख वैक्सीन हैदराबाद की दो कंपनियों से मंगाई गई है। शनिवार को दिल्ली और लखनऊ में वैक्सीन पहुंच जाएगी। रविवार से वितरण शुरू हो जाएगा। वैक्सीन लगने के बाद 15 दिन में महामारी पर रोकथाम लग जाएगी।