शामली।   गढ़ीपुख्ता थानाक्षेत्र के गांव मालेंडी में छह दिन से लापता किसान का शव पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस का कहना है शराब पीने के दौरान विवाद होने पर किसान की उसके साथियों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को जमीन में दबा दिया था। गांव मालेंडी निवासी किसान अंजुल (36) छह दिन पहले रविवार को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। जब वह अगले दिन तक भी घर नहीं पहुचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता न चलने पर उसकी पत्नी अंजलि ने पुलिस को पति के लापता होने की सूचना देते हुए गांव के तीन लोगों पर हत्या करने का शक जताया।

पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को इस केस का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने रवि उर्फ टिल्लू निवासी ग्राम मालेंडी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि रविवार की शाम को रवि, गांव के उसके साथी रूपेश, सबी तीनों अंजुल के साथ ठेके के पास बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने को लेकर कहासुनी और गाली-गलौज हो गई थी। इसे लेकर अंजुल के साथ की गई मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद तीनों आरोपियों ने उसी के पहने लोअर को उतारकर अंजुल की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

पकड़े जाने के डर से आरोपी अंजुल के शव को लेकर जयकुमार के खेत में पहुंचे थे। सबी व उसका दोस्त हनीफ गड्ढा खोदने के लिए गांव से फावड़ा लेकर आए। इसके बाद चारों ने मिलकर गड्ढे में अंजुल के शव को दबा दिया था। एएसपी ने बताया रवि की निशानदेही पर किसान का शव बरामद किया है। बाद में आरोपी रूपेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से मृतक का लोअर बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी रवि व रूपेश का चालान कर दिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतक किसान के तीन पुत्री है।