शामली। वर्क फ्रॉम होम के नाम पर शातिरों ने युवक ने 95100 रुपये ऑनलाइन ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

शहर के मोहल्ला विश्वकर्मा नगर निवासी हर्ष वत्स ने शहर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 15 नवंबर 2024 को टेलीग्राम एप के माध्यम से एक मोबाइल नंबर से वर्क फ्रम होम के लिए के लिए चयन किया गया। उसने ज्वाइन कर लिया। इसके बाद मनीष विश्वास नाम के व्यक्ति से उसकी वार्तालाप शुरू हुई, जिसने उसे एक वेबसाइट बताई। उस वेबसाइट में पैसा जमाकर ऑनलाइन वर्क कराकर एक्सट्रा रिटर्न करने के नाम पर 18 नवंबर को 30 हजार रुपये राजन शिवमणि नाम के अकाउंट में जमा कराए।

इसके कुछ समय बाद उसी दिन उन्होंने 65510 रुपये एलन टेनसन के नाम के अकाउंट में जमा कराए थे। इसके बाद उन्होंने एक लाख 52 हजार 984 रुपये की डिमांड और भेजी, जो उसने जमा नहीं कराए और अपने जमा कराए गए 95 हजार एक सौ रुपये वापस मांगे, जिसे उन्होंने वापस करने से मना कर दिया। इसकी सूचना उसने अगले दिन 19 नवंबर को साइबर पोर्टल पर दी थी।

पीड़ित का कहना है कि मनीष विश्वास नाम का व्यक्ति उसके साथ व्हाटसएप के माध्यम से बात करता था। उसने टेलीग्राम पर ग्रुप बनाए हुए हैं, जिसका ऑनर अरुण शाह है और इस ग्र्रुप में दो एडमिन टिप्पीनेनी भानुप्रकाश व चेतन प्रकाश भामरे हैं और मनीष विश्वास के आधार कार्ड व पेन कार्ड उसे विश्वास में लेने के लिए उपलब्ध कराए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।