
शामली। डीएम रविंद्र सिंह ने किसानों के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर जनपद की तीनों चीनी मिलों के इकाई प्रमुखों से अपने-अपने मिल से संतुलन पत्र, संपत्ति एवं स्टाॅक का पूर्ण ब्योरा बैंकर्स को तीन दिवस में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार शाम कलक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में तीनों चीनी मिलों की पेराई सत्र 2022-23 में अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर बैंकों, तीनों चीनी मिलों के यूनिट हेड एवं फाइनेंस हेड, तीनों गन्ना समितियाें के सचिवों तथा जिला गन्ना अधिकारी एवं एलडीएम के साथ बैठक हुई। बैठक में डीएम को तीनों चीनी मिलों के प्रतिनिधियों ने द्वारा अवगत कराया कि पेराई सत्र 2022-23 के गन्ना मूल्य भुगतान के विवरण में शामली चीनी मिल द्वारा 348.19 करोड़ के सापेक्ष 109.45 करोड़ का भुगतान किया गया है। ऊन चीनी मिल द्वारा 338.71 करोड के सापेक्ष 236.42 करोड़ का भुगतान एवं थानाभवन चीनी मिल द्वारा 440.47 करोड़ के सापेक्ष 227.48 करोड का भुगतान किया गया है।
जनपद में तीनों चीनी मिलों पर अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति 554 करोड़ है। डीएम ने पेराई सत्र 2022-23 के देय गन्ना मूल्य की स्थिति अधिक देयता के दृष्टिगत तीनों चीनी मिलों को किसानों का अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिए। किसानों के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर जनपद की तीनों चीनी मिलों के इकाई प्रमुखों को अपने-अपने मिल से संतुलन पत्र, संपत्ति एवं स्टाॅक का पूर्ण ब्योरा बैंकर्स को तीन दिवस में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में हिस्सा लेने वाले बैंकर्स को जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिल से प्राप्त अभिलेखों का शीघ्र परीक्षण कराकर ऋण देने संबंधी निर्णय हेतु निर्देश दिए गए है। बैठक में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह, लीड बैंक मैनेजर उमाशंकर गर्ग सहित समस्त बैंक,जनपद की तीनों चीनी मिलों के यूनिट हेड एवं फाइनेंस हेड, तीनों गन्ना समितियां के सचिव आदि मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
